नीति निगरानी और अनुसंधान प्रकोष्ठ
नीति निगरानी और अनुसंधान प्रकोष्ठ (पीएमआर प्रकोष्ठ)
अधिदेश के अनुसार, आयोग गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ), स्वैच्छिक संगठनों, विश्वविद्यालयों / कालेजों, स्वायत्त निकायों, संस्थाओं आदि के सहयोग से विशेष अध्ययन कराता है, संगोष्ठियों / सम्मेलनों एवं कार्यशालाओं का आयोजन करता है । आयोग जमीनी स्तर से सूचना प्राप्त करने के लिए सिविल समाज के समूहों, शिक्षाविदों, महिलाओं के मुद्दो पर कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं और जेंडर अधिकारों एवं सशक्तीकरण के लिए कार्य कर रहे अन्य पक्षकारों के साथ कार्य करता है और उनसे बौद्धिक जानकारी प्राप्त करता है । पीपीएमआरसी प्रकोष्ठ देश में महिलाओं की सामाजिक आर्थिक स्थिति से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श करता है और महिलाओं के प्रति भेदभाव के कारण उभर कर आ रही विशिष्ट समस्याओं अथवा परिस्थितियों पर विशेष अध्ययन या अन्वेषण की मांग करता है और संवर्धनात्मक एवं शैक्षणिक अनुसंधान कराता है ताकि सभी क्षेत्रों में महिलाओं को समुचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के उपाय सुझाए जा सकें।
अनुसंशाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की नीतियां के निरूपण में सहायता करने के लिए सामाजिक संघटन्, भरण पोषण एवं तलाकशुदा महिलाएं, सक्रिय पंचायती राज, ठेके पर महिला मजदूर, न्यायिक विनिश्चयों में जेंडर पक्षपात, पारिवारिक न्यायालय, महिलाओं पर विभिन्न आयोगों की रिपोर्टों में जेंडर घटक, महिलाओं के विरुद्ध हिंसा, मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य एवं शिक्षा तक महिलाओं की पहुंच आदि ।
यह प्रकोष्ठ महिलाओं के विकास की प्रगति का मूल्यांकन करेगा जिसके लिए अलग-अलग राज्यों के लिए जेंडर प्रोफाइल तैयार की जा रही है। यह प्रकोष्ठ इस क्षेत्र के विभिन्न समस्या क्षेत्रों को समझने और इन समस्याओं के हल करने के लिए कार्य योजना/ उपचारात्मक उपाय सुझाने के लिए राज्य सरकारों, सिविल समाज संगठनों, विशेषज्ञों के साथ संगोष्ठियों, कार्यशालाओं एवं सम्म्ेलनों का आयोजन करता है।
पीपीएमआरसी प्रकोष्ठ अनेक कार्यकलाप/कार्यक्रम भी शुरू कराता है जो समाज में महिलाओं की खुशहाल जिंदगी में सहायत करेंगे।
- अनुसंधान अध्ययन / विशेष अध्ययन रिपोर्टें
- संगोष्ठी / सम्मेलन / कार्यशाला
- पंचायती राज महिला प्रतिनिधियों के लिए मॉड्यूल
- हिंसा मुक्त घर
- अनुवीक्षण समिति की बैठकें
- दिशानिर्देश
- संगोष्ठियों का आयोजन करने और विशेष अध्ययन / अनुसंधान अध्ययन कराने के लिए आयोग के मुद्दे / विषय / प्राथमिकता क्षेत्र
- विशेषज्ञ समितियां
- अधिसूचनाएं / परिपत्र / कार्यालय आदेश
- अन्य पहलें
- गैर सरकारी संगठनों से, जो आयोग से अनुदान के इच्छुेक हैं, नीति के पास अपना पंजीकरण कराने का अनुराध किया जाता है (189.96 KB)
- हिंसा मुक्त घर – महिला का अधिकार राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्यू ), दिल्ली पुलिस और टीआईएसएस मुम्बई का संयुक्त कार्यक्रम (61.83 KB)
- अनुवीक्षण समिति की बैठकों के कार्यवृत्ती की सूची और संस्वीटकृत प्रस्ताईवों की सूची
- अनुसंधान अध्य यन, संगोष्ठिसयां आदि के तहत एक वर्ष से अधिक समय से बंद होने के लिए लंबित संस्वीकृत मामलों की सूची (5.09 MB)
- अपेक्षित दस्ताुवेजों/ प्राप्ति( के अभाव में राष्ट्रीीय / राज्या / क्षेत्रीय संगोष्ठिययों के पुर्व अनुमोदन का निरस्तीककरण (2.04 MB)
- शुद्धि पत्र – अनुसंधान अध्य यनों के प्रयोजनार्थ वित्तीटय सहायता के लिए संशोधित दिशानिर्देशों में आंशिक आशोधन (1.87 MB)
- संगोष्ठि यों का आयोजन करने और विशेष अध्य यन / अनुसंधान अध्य0यन कराने के लिए आयोग के मुद्दे / विषय / प्राथमिकता क्षेत्र 2015-16 (5.31 MB)
- अनुसंधान / अध्य यन, संगोष्ठि यों / सम्मे लनों / कार्यशालाओं, जन सुनवाइयों, कानूनी जागरूकता कार्यक्रमों और पारिवारिक लोक अदालतों के प्रयोजनार्थ वित्ती यसहायता के लिए दिशानिर्देशों की अधिसूचना
- वर्ष 2014-15 के दौरान संगोष्ठि यां / अनुसंधान अध्य यन / जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराने के लिए आयोग के मुद्दे / विषय / प्राथ (1.95 MB)
- संगोष्ठियां, कार्यशालाएं, अनुसंधान अध्यनयन आयोजित करने के प्रस्ताबवों को प्राप्तो करने की तारीख बंद करने महत्वपूर्ण कार्यालय (503.86 KB)
- वर्ष ........... के दौरान संगोष्ठिोयां / अनुसंधान अध्य्यन / जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराने के लिए आयोग के संशोधित मुद्दे (841.93 KB)
- संगठनों (एनजीओ) के लिए महत्वपूर्ण कार्यालय आदेश (292.35 KB)
- वर्ष ........... के दौरान संगोष्ठि्यां / अनुसंधान अध्यायन / जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराने के लिए आयोग के मुद्दे / विषय / (1.34 MB)
- कानूनी जागरूकता कार्यक्रम (38.01 KB)
- पारिवारिक महिला लोक अदालत (37.13 KB)
- कानूनी जागरूकता कार्यक्रम
- पारिवारिक महिला लोक अदालत
- संगोष्ठियां, कार्यशालाएं और सम्मेलन
- जन सुनवाइयां
- विशेष अध्ययन
- संगोष्ठिययों / कार्यशालाओं / सम्मेओलनों / जन सुनवाइयों / अनुसंधान अध्यसयनों के लिए दिशानिर्देश (648.07 KB)
- विशेषज्ञ समितियां
- राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा उठाए गए महत्व्पूर्ण मुद्दे
- अनुसंधान अध्य्यन परियोजनाओं के लिए वित्यसहायता के अनुदान हेतु आवेदन प्रपत्र (640.86 KB)
- बैंक गारंटी बंधपत्र प्रपत्र (484.38 KB)
- भुगतान हेतु ईसीएस (68.23 KB)